तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट)- Murder In Punjab : पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर एक वारदात से जुड़ी है। जानकारी के मुताबिक खडूर साहिब में बाइक सवारों ने गोलियां चलाकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ सोनी निवासी नौशहरा पन्नूआ के तौर पर हुई है। सुखविंदर आरपीजी हमले में आरोपी आतंकी सतनाम सिंह सत्ता नौशहरा का चचेरा भाई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वह बाजार में जा रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार कुछ लोगों ने गोलियां दागीं। तीन गोलियां लगने से सोनी सड़क पर ढेर हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची। सोनी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहाली स्थित खुफिया विभाग के कार्यालय पर आरपीजी अटैक हुआ था। उसके बाद थाना सरहाली पर आरपीजी अटैक हुआ था। इन दोनों हमलों के मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा था। लखबीर सिंह के गुर्गे के तौर पर काम करने वाले सतनाम सिंह सत्ता इन दिनों यूरोप में शरण लिए बैठा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------