
मोगा (वीकैंड रिपोर्ट)- Murder in Moga : पंजाब के मोगा जिले में सुबह के समय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान उमरसीर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार हमलावरों ने उस पर करीब 20 राउंड फायरिंग की और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि उमरसीर नेस्ले इंडिया लिमिटेड में कार्यरत था और रोज की तरह सुबह अपनी कार से ड्यूटी के लिए निकला था। जैसे ही वह कुछ दूरी पर पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हमलावर तब तक फायरिंग करते रहे, जब तक उसकी मौके पर ही मौत नहीं हो गई।

Murder in Moga : गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही इलाके को सील कर दिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











