
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Murder in Ludhiana : पंजाब के लुधियाना शहर में घरेलू विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हैबोवाल थाना क्षेत्र के न्यू संत नगर इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर आरोपी पति ने घर में रखे तेजधार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया। हमले में महिला के पेट पर गहरे घाव लगे, जिससे उसकी अंतड़ियां बाहर आ गईं।
Murder in Ludhiana : मृतका की बेटी रिंकी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां गुड्डी की यह तीसरी शादी थी। करीब चार साल पहले गुड्डी ने मनोज कुमार से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। संतान न होने को लेकर मनोज अकसर झगड़ा करता था और पत्नी पर शक भी करता था। रिंकी के अनुसार, आरोपी पति पहले भी उसकी मां को जान से मारने की धमकी दे चुका था।
घटना की सूचना मिलने पर रिंकी सिविल अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मां की मौत हो चुकी थी। इस हमले में आरोपी मनोज को भी चोटें आई हैं, जिसका इलाज कराया गया है। हैबोवाल थाना पुलिस ने मृतका की बेटी के बयान के आधार पर आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ धारा 103 बीएनएस (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










