चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Murder Case : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच सिटिंग जज से करवाने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने सरकार से कहा कि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि हाईकोर्ट किसी सिटिंग जज को ऐसे मामले में जांच के लिए कहे। सिद्धू मूसेवाला के पिता की मांग पर CM मान ने हाईकोर्ट रजिस्ट्रार को पत्र भेजा था। जिसमें लिखा था कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज इस मामले की जांच करेगी।
यह भी पढ़ें : Sidhu Moosewala Murder Case – फतेहाबाद से गुजरी दिखी हत्या में इस्तेमाल गाड़ी, दो युवक हिरासत में
पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टीस को पत्र लिखा था। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पंजाब दौरे पर है। वह सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात करेंगे। परिजनों की मांग है कि वह इस मामले की जांच CBI से करवाना चाहते है। इसी के चलते वह आज अमित शाह से चंडीगढ़ में मुलाकात करेंगे।
Murder Case :
हाईकोर्ट के इनकार करने के बाद पंजाब सरकार ने परिवार को रिटायर्ड हाईकोर्ट जज से जांच का सुझाव दिया था। उन्हें 5 नाम भी दिए गए थे। वह सिटिंग जज की मांग कर रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच फिलहाल पंजाब पुलिस कर रही है। जिसकी निगरानी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के ADGP प्रमोद बान कर रहे हैं। इसमें IG जसकरण सिंह, AIG गुरमीत चौहान समेत कुल 5 मेंबर शामिल किए गए हैं। अभी तक इस मामले में पुलिस कोई बड़ा खुलासा नहीं कर सकी है।