फतेहाबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : Sidhu Moosewala Murder Case : पंजाब के नामी गायक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर मामले में पुलिस की जांच जारी है. अब पंजाब पुलिस ने हरियाणा में भी जांच को लेकर दस्तक दी है और हरियाणा के फतेहाबाद जिले से दो युवकों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, पुलिस ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद से भी सिद्दू मूसे वाला हत्याकांड के तार जुड़े हैं. क्योंकि हत्यारे जिस बोलेरो गाड़ी में आए थे, वह गाड़ी, 4 दिन पहले फतेहाबाद के हांसपुर रोड पर देखी गई थी.
यह भी पढ़ें : CM Bhagwat Mann at Musa – CM मान पहुंचे गांव मूसा, परिजनों को ढांढस बंधाया, लोगों ने किया विरोध
Sidhu Moosewala Murder Case : पंजाब पुलिस की ओर से हांसपुर रोड इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है और फुटेज में गाड़ी नजर आई है. 4 दिन पहले फतेहाबाद से बुढलाडा के रास्ते पंजाब में यह गाड़ी दाखिल हुई थी. ऐसे में मोगा थाना पुलिस ने फेतहाबाद में जांच की है. पुलिस की ओर से भिरढाना गाँव निवासी पवन बिश्नोई और नसीब को हिरासत में लिया गया है औऱ दोनों को मोगा पुलिस साथ ले गई है. जानकारी में यह भी पता चला है कि दोनों युवकों पर मोगा थाना में हत्या का केस भी दर्ज है.