चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Moosewala Murder Case : पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर पुलिस द्वारा फाइल की गई चार्जशीट के बाद बुधवार को मानसा कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोई भी आरोपी व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ बल्कि सभी अलग-अलग जेलों से वर्चुअली (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में आज गैंगस्टर लॉरेंस समेत सभी आरोपियों पर आरोप तय कर दिए गए। अब इस केस की अगली सुनवाई 9 अगस्त को होगी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के केस में बनाई गई एसआईटी ने अपनी जांच में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस और विदेश में बैठे उसके साथी गोल्डी बराड़ समेत 31 लोगों को नामजद किया है।
यह भी पढ़ें : Gadar 2 Trailer : सनी देओल-अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2 का ट्रेलर रिलीज
एसआईटी ने अपनी जांच में बताया है कि बदले की भावना से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने कुल 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से कई शार्प शूटर हैं। चार्टशीट में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जो विदेश में बैठकर पूरा नेटवर्क चलाते हैं। इसके अलावा दो गुर्गों जगदीप रूपा और मनप्रीत को मुठभेड़ में मार गिराया था।
Moosewala Murder Case : 29 मई 2022 को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के गांव जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब सरकार के मुताबिक इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए और 5 को भारत के बाहर से लाया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र और अन्य एजेंसियों के संपर्क में हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी लॉरेंस गैंग का गोल्डी बराड़ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------