फरीदकोट (वीकैंड रिपोर्ट) : Mobiles Found In Jail : फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में मोबाइल फोन बरामद होने और एक हवालाती का वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही जेल अधीक्षक जोगिंदर पाल को निलंबित कर दिया था। इसके बाद भी जेल के हालात सुधरते दिखाई नहीं दे रहे हैं। जेल प्रशासन को जांच के दौरान एक बार फिर छह मोबाइल मिले हैं। इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने पांच हवालातियों व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Jail Superintendent Suspended – फरीदकोट में हवालाती ने वीडियो कॉल पर रिश्तेदारों को दिखाई जेल, मामला गर्माया, जेल सुपरिटेंडेंट सस्पेंड
पुलिस को भेजी शिकायत में सहायक जेल अधीक्षक भीवम तेज सिंगला ने बताया कि उनकी अगुवाई में जेल गार्द ने ब्लाक सी की बैरक नंबर 3 व 4 और ब्लाक एफ की बैरक नंबर 5 की तलाशी ली। यहां से हवालाती मोगा निवासी शिंदर सिंह शिंदा, सतनाम सिंह, कोटकपूरा निवासी राजू, तरनतारन निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी बाबा और बठिंडा निवासी संदीप सिंह ने एक-एक मोबाइल समेत सिम मिले जबकि एक फोन लावारिस हालत में भी मिला।
Mobiles Found In Jail : थाना कोतवाली के एसएचओ संदीप सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन की सख्ती दिखाए जाने के बाद मोबाइल पकड़े जा रहे हैं और नामजद हवालातियों को जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार जेल में फोन कैसे पहुंच रहे हैं।