चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Minister Aman Arora imprisoned : पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को सुनाम जिला कोर्ट ने ने 2 साल की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि 2008 के पारिवारिक लड़ाई-झगडे के मामले में सुनाम जिला कोर्ट ने अपना फैसला देते हुए उन्हें सजा दी है। उन्हें धारा 452 और 323 के तहत सजा हुई है। आपको बता दें कि कोर्ट ने अमन अरोड़ा सहित 9 लोगों को 2 वर्ष की सजा सुनाई है।
Minister Aman Arora imprisoned : मिली जानकारी के अनुसार सुनाम की जिला कोर्ट ने 2008 के घरेलू लड़ाई-झगड़े के मामले पर फैसला सुनाया है। केबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के जीजा राजिंद्र दीपा ने उन पर घर में दाखिल होकर मारपीट करने का मुकद्दमा दर्ज करवाया था। अमन अरोड़ा के साथ 9 अन्य लोगों को भी 2-2 साल की सजा सुनाई गई है, सजा के साथ-साथ में जुर्माना भी लगाया गया है। जानकारी के अनुसार इन दोषियों में से एक की मौत हो चुकी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------