नवांशहर (वीकैंड रिपोर्ट) : उपायुक्त डॉ. शेना अग्रवाल ने जिले में बुढ़ापा पेंशन एवं अन्य योजनाओं के तहत मौजूदा लाभार्थियों की पड़ताल करवाने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की जिस में जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी और एल. डी. एम. के अलावा जिले के समूह सी. डी. पी. ओज शामिल हुए। इस बात की जानकारी देते हुए आज यहां उपायुक्त ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा वर्कर और पटवारियों की तीन सदस्यीय कमेटी हर तीन महीने बाद ग्राम स्तर पर पेंशनरों की जांच करेगी। जांच के आधार पर गांव छोड़ चुके पेंशन भोगियों और पेंशन भोगियों की मौत संबंधी डेटा एकत्र किया जाएगा।
समितियों द्वारा यह सारी रिपोर्ट सी.डी.पी.ओ. दफ्तरों के माध्यम से जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी। उन्होंने समूह सी.डी.पी.ओ. कार्यालयों को अपने फील्ड स्टाफ के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। लीड बैंक मैनेजर को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि बैंकों द्वारा सरकार की नीति के अनुसार कार्रवाई की जाए।
इस बात की जानकारी देते हुए आज यहां जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संतोष विरदी ने बताया कि सरकार की मौजूदा पॉलिसी के अनुसार जिला पेंशनभोगियों की तरफ से 3 महीने तक अपने बैंक खाते से पेंशन ड्रा नहीं की जाती। उनकी पेंशन की राशि बैंक द्वारा अपनी जिम्मेवारी पर कार्यालय जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को वापिस भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे पेंशनभोगी जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय के समक्ष उपस्थित हों और वैध कारणों के आधार पर पेंशन फिर से शुरू की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------