चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)– Marriage Food Menu : पंजाब के सीएम भगवंत मान कुछ घंटों बाद डॉक्टर गुरप्रीत कौर संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे. उनकी शादी बेहद सिंपल ढंग से सीएम हाउस पर ही होगी, जिसमें गिनती के लोगों को न्योता भेजा गया है. दोनों परिवारों ने अपने खास रिश्तेदारों को ही शादी में बुलाया है. शादी में भले कम लोग आएं, लेकिन उनकी खातिरदारी में कोई कमी नहीं रखी गई है. इस बीच उस खाने का मेन्यू भी आ गया है जो भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी में मेहमानों को परोसा जाएगा.
यह भी पढ़ें : CM Mann Marriage Update – CM भगवंत मान दूसरी बार दूल्हा बने, शुरू हुईं शादीं की रस्में
Marriage Food Menu- शादी का मेन्यू
सब्जियों की बात करें तो इसमें कड़ाही पनीर, मशरूम प्याज, खुबानी स्टफ कोफ्ता, कलोंजी वाले आलू, वेजिटेबल जलफ्रेजी, चना मसाला, तंदूरी कुल्चे, दाल मखनी होगी. वहीं मीठे में मूंग दाल का हलवा, शाही टुकड़ा, अंगूरी रसमलाई, माह दी जलेबी, ड्राई फ्रूट राबड़ी, हॉट गुलाब जामुन खाने को मिलेंगे.