शाहकोट (सोनू मित्तल) : Mahashivratri Celebration : महाशिवरात्रि के त्योहार को लेकर डेरा बाबा मुरली दास शिव मंदिर नजदीक अनाज मंडी शाहकोट में मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया। यहां मंदिर में आने जाने वाले रास्तों पर भी रंग बिरंगी लाइट लगी हुई थी वही मंदिर के अंदर फूलों की सुगंध हर तरफ फैली हुई थी। मंदिर का माहौल बहुत ही सुंदर बना हुआ था। मंदिर में शिव भक्तों की ओर से भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। महाशिवरात्रि के त्यौहार पर हल्का शाहकोट से विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोंवालिया के बड़े भाई प्रभदेव सिंह शेरोवालिया, जगदेव सिंह शेरोवालिया उनके साथ नगर पंचायत शाहकोट के अध्यक्ष सतीश रिहान, नगर पंचायत शाहकोट की सीनियर उपाध्यक्ष परमजीत कौर बजाज, मंडी कमेटी के अध्यक्ष व पार्षद पवन कुमार अग्रवाल, मार्केट कमेटी शाहकोट के वाइस चेयरमैन कपिल गुप्ता, राणा थिंद,
यह भी पढ़ें : Mysterious Temples of India – भारत के सबसे चमत्कारी व रहस्यमयी मंदिर, दर्शन करने से हर मनोकामना होती है पूरी
नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन पुरी, सुखदीप सिंह सोनू कंग पिए शेरोवालिया, टिंमपी कुमरा, बूटा सिंह कलसी, यशपाल गुप्ता, शिव शंभू गुप्ता, राजकुमार राजू पार्षद, बबलू रिहान, सोनी अरोड़ा, आशीष अग्रवाल, मंगा मट्टू ,पंडित बनवारी लाल जी, आम आदमी पार्टी के हल्का शाहकोट से उम्मीदवार रतन सिंह कक्कड़ कला, मार्केट कमेटी शाहकोट के पूर्व चेयरमैन जत्थेदार चरण सिंह, विशेष तौर पर पहुंचे और सभी शिव भक्तों को महाशिवरात्रि की बधाई दी। इस मौके मंदिर में भगवान शिव का बहुत ही सुंदर भवन सजाया गया। इस मौके प्रसिद्ध भजन गायिका सोनम भारती जम्मू वालों ने रात्रि 8:00 बजे भगवान शिव की महिमा का गुणगान करके सभी शिव भक्तों को भगवान शिव के चरणों के साथ जोड़ा।
Mahashivratri Celebration : इस मौके डेरा बाबा मुरली दास शिव मंदिर कमेटी की ओर से चेयरमैन शिवनारायण गुप्ता, राजीव गुप्ता, मिंटू सिंगला, जयपाल गुप्ता, संजीव गुप्ता, राजिंदर गुप्ता ने भजन गायक का सोनम भारती जी का चुनरी देकर सम्मान किया। शिव महिमा के गुणगान के दौरान शिव भक्त शंकर के नाम के जयकारे लगाते हुए पूरी तरह उत्साहित नजर आ रहे थे। भगवान शंकर के जयकारों की गूंज चारों और सुनाई दे रही थी। भजन गायिका सोनू भारती जी द्वारा प्रभु इच्छा अनुसार शिव महिमा के गुणगान के बाद शिव भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान शिवभक्त पूरे रंग में रंगे हुए नाच गा रहे थे। इस मौके डेरा बाबा मुरली दास शिव मंदिर कमेटी की ओर से गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।