चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): Maan Govt Action on Burn Stubble : पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ मान सरकार सख्त एक्शऩ ले रही है। पंजाब पुलिस ने आठ नवंबर से पराली जलाने को लेकर किसानों के खिलाफ 932 प्राथमिकी दर्ज की हैं, जबकि इससे जुड़े 7,405 मामलों में 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला के अनुसार, पराली जलाने को लेकर 340 किसानों के राजस्व रिकॉर्ड में प्रतिकूल प्रविष्टि की गई हैं।
डीजीपी ने कहा कि पराली जलाने से रोकने के लिए पंजाब पुलिस की तरफ से किए गए ठोस प्रयासों के महत्वपूर्ण परिणाम मिले हैं और बीते दो दिनों में पराली जलाने के मामलों में बड़ी गिरावट आई है। राज्य में पराली जलाने के रविवार और शनिवार को क्रमशः 740 और 637 मामले दर्ज किए गए। इस बीच, उन किसानों और अन्य विभिन्न संगठनों से बातचीत की जा रही है और उन्हें पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जा रही है।
Maan Govt Action on Burn Stubble : सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अर्पित शुक्ला होशियारपुर और एस.बी.एस. वे नगर जिलों में पराली जलाने के मामलों का जायजा लेने के लिए दौरे पर आये थे। उन्होंने बताया कि सभी डी.एस.पी और एस.एच.ओ को सरपंचों और किसान नेताओं से बात करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि पराली जलाना न सिर्फ शहरी बल्कि हर व्यक्ति के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------