लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) Fake Egg Case : लुधियाना में कस्बा माछीवाड़ा में नकली अंडे मिलने से हड़कंप मच गया है। लोग अब अंडे खाने से भी डरने लगे हैं। अंडों की वीडियो सामने आने बाद सेहत विभाग भी हरकत में आ गया है। SMO माछीवाड़ा के पास जब मामला पहुंचा तो उन्होंने इस संबंध में शिकायत सिविल सर्जन दफ्तर भेजी। मेडिकल अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएचओ को जांच के निर्देश दिए हैं।
Fake Egg Case : माछीवाड़ा के युवक ने बताया कि वह दुकान से अंडों की ट्रे लेकर आया था। इसके बाद जब उसने अंडे तोड़े तो उससे पानी निकलने लगा और अंडे में किसी भी तरह की स्मैल नहीं थी। इसके बाद जब उन्होने अंडा उबाला तो छिलते समय वह प्लास्टिक जैसा लग रहा था। इसके बाद उन्होंने सारे अंडे चैक किए तो सिर्फ एक अंडा सही निकला। इसके बाद उन्होंने जब अंडे को जलाकर देखा तो उसमें से प्लास्टिक जलने जैसी बदबू आ रही थी। उन्होंने स्वास्थय विभाग से अपील की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए और नकली अंडे बनाने वालों को काबू किया जाए। वहीं इस मामले को लेकर सिविल सर्जन ने बताया कि इस मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि नकली अंडे खाने से सेहत को बहुत नुकसान होता है। इससे शरीर में कई तरह की बिमारियां हो जाती हैं। इसके चलते सभी को अंडों की जांच कर उनका प्रयोग करना चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------