बठिंडा (वीकैंड रिपोर्ट): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निर्देशों पर हाराष्ट्र में श्री हजूर साहिब (नांदेड़) में फंसे सैकड़ों श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए बड़े स्तर पर मुहिम शुरू कर दी गई है। रविवार बाद दोपहर तक 395 श्रद्धालु पंजाब में अपने घरों तक पहुंच गए। स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अमर पाल सिंह के अनुसार, बसें राजस्थान और मध्यप्रदेश होती हुई पंजाब पहुंची।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए कुछ दिन पहले केंद्र से इजाजत मांगी थी और यह भी वचनबद्धता दोहराई थी कि इस काम के लिए जरूरी कदम पंजाब सरकार की तरफ से उठाए जाएंगे। उन्होंने राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकारों से लगातार तालमेल करने के लिए तैनात किया था, ताकि श्रद्धालुओं के साथ-साथ मजदूरों और विद्यार्थियों की सुरक्षित वापसी को यकीनी बनाया जा सके।
कर्फ्यूू के दौरान महाराष्ट्र स्थित हजूर साहिब में फंसी सिख संगत को लेने गई बसों में से एक बस चालक की रविवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मंजीत सिंह के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार, मंजीत सिंह किलोमीटर स्कीम के अधीन पेप्सू रोड में वोल्वो बस चला रहा था। सरकार की तरफ से भेजी गई बसों के साथ गए पीआरटीसी जगरांव के जीएम मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि इतलाल के पास बस चालक मंजीत सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे नजदीकी अस्पताल लेकर जाने लगे तो उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। जीएम ने बताया कि मंजीत सिंह की बस को वहीं रोक लिया गया है जबकि बाकी बसों को आगे भेज दिया गया है।
लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र के श्री हजूर साहिब में फंसी सिख संगत को महाराष्ट्र सरकार ने आठ बसों के जरिए वापस पंजाब भेजा है। रविवार को अल सुबह बठिंडा पहुंची आठ बसों में सवार सिख संगत का मेडिकल करने के बाद सात बसों के जरिये आगे उनके घरों को भेजा गया। बठिंडा के 28 में से 21 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और सांसद सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद किया। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से मीडिया को जारी प्रेस नोट में सिख संगत के लौटने का क्रेडिट पंजाब सरकार को दिया गया।हजूर साहिब से आए 43 श्रद्धालु एकांतवास में
395 pilgrims arrive in Punjab begin homecoming daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news lockdown news from india news from punjab punjab news Sikh Devotees stranded in Nanded weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport