लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Toll Plaza Prices Increased : लगातार बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को एक और झटका लगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पंजाब के लाडोवाल में सबसे महंगे टोल की दरें फिर से बढ़ा दी हैं। शुक्रवार शाम से नई दरें लागू कर दी गई और दरों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी की गई.
आपको बता दें कि आपको बता दें कि अब सिंगल ट्रिप के लिए कार-जीप-वैन के 215 रुपए देने होंगे जबकि पहले 165 रुपए देने पड़ते थे। वहीं जिन वाहनों में फास्टैग नहीं होगा उनसे दोगुना शुल्क लिया जाएगा, यानि कि जिस कार में फास्टैग नहीं हुआ उन्हें 430 रुपए देने होंगे।
Toll Plaza Prices Increased : वहीं, मल्टी-एक्सल वाहनों के टोल दरों में भी बदलाव हुआ है। 3 एक्सल वाले कमर्शियल वाहन से एक ट्रिप के लिए आपको 795 रुपए, 4-6 एक्सल वाले वाहन के लिए 1140 रुपए और 7 या अधिक एक्सल वाले बड़े वाहन के लिए 1390 रुपए देने होंगे। टोल के मासिक पास में भी बदलाव किए गए हैं, जो अब केवल टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए मान्य है।