मोगा (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के मोगा स्थित जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार सुबह दो युवक आए और डीसी ऑफिस के बाहर खालिस्तान का झंडा फहरा दिया। युवक यहीं नहीं रुके।
वह प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स की पांचवींं मंजिल पर चढ़े और वहां भी छत की पाइप पर खालिस्तान का झंडा लगा दिया। मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल, एसडीएम जसवंत सिंह मौके पर पहुंच गए हैं।
आनन फानन में खालिस्तानी झंडा उतारकर तिरंगा ध्वज फहराया गया। एसएसपी ने जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स परिसर के सभी सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं। पता किया जा रहा है कि इस घटना में किन लोगों का हाथ है। ये घटना स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले हुई है।
मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है। स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले हुई इस घटना से पुलिस बल व खुफिया एजेंसियां सकते में हैं। पुलिस बल को और सतर्क रहने को कहा गया है।
गौरतलब है कि भारत में ब्लैैकलिस्ट किए गए खालिस्तानी समर्थक गुरवंत पन्नू ने ऐलान किया था जो लोग 15 अगस्त को अपने घरों की छतों पर खालिस्तानी झंडे लहराएंगे उन्हें 25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, किसी भी असामाजिक तत्व को सिर नहीं उठाने दिया जाएगा।
Please like our page