जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): गेस्ट हाउस में रह रही एक युवती ने आज बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया. युवती का आरोप था कि कुछ लोगों ने चुपके से उसकी अश्लील वीडियो शूट कर ली और आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिए. इसके बाद वे लोग लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. इसे लेकर युवती ने करीब दो घंटे तक हंगामा किया. सूचना मिलते ही थाना नंबर तीन की पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.
जानकारी मुताबिक, युवती ने तीन नंबर थाना इलाके में पड़ते एक गेस्ट हाउस में किराए पर कमरा लिया था. लाकडाउन के दौरान वह यहां रही थी. इसी दौरान उक्त गेस्ट हाउस के सामने वाले गेस्ट हाउस के लोगों ने उसकी कुछ वीडियो और फोटो शूट कर लिए थे. इसी के सहारे वे लोग युवती को बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे. आज भी युवती को गेस्ट हाउस के नीचे उसकी अश्लील वीडियो और फोटो दिखा कर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. इस पर युवती ने हंगामा शुरू कर दिया. करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.