कपूरथला (वरूण गुप्ता) : Spraying of Fogging & Spray : स्थानीय विधायक राणा गुरजीत सिंह और नगर निगम कपूरथला की मेयर कुलवंत कौर के दिशा निर्देशों पर पार्षद गरीश भसीन द्वारा वार्ड नंबर 26 में डेंगू व मलेरिया के सीजन को देखते हुए फागिंग व स्प्रे का छिड़काव किया गया। रविवार को नगर निगम कर्मचारियों अशोक कुमार व नीरज कुमार की ओर से वार्ड नंबर 26 की सभी गलियों में जाकर मशीन की मदद से फागिग व स्प्रे किया गया। पार्षद गरीश भसीन ने कहा कि विधायक राणा गुरजीत सिंह के निर्देशों पर नगर निगम शहर में मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए स्प्रे व फागिग का छिड़काव करवा रहा है।
यह भी पढ़ें : Women Journalist in Police Custody – पुलिस ने दो महिला पत्रकारों को लिया हिरासत में, जाने पूरा मामला
पार्षद गरीस भसीन,वार्ड नंबर 26 से कांग्रेस प्रधान राजू चौहान,सीनियर कांग्रसी नेता राजेश कुमार हैप्पी वर्मा ने कहा कि डेंगू जैसी बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता की जरूरत है।इसलिये घरो के बाहर व भीतर पानी एकत्रित न होने दे जिस जगह भी पानी एकत्रित होता है उस जगह से पानी को हटा दे क्योंकि खड़े पानी मे ही डेंगू का मच्छर पैदा होता है। अगर बुखार, सिरदर्द, शरीर में थकावट या अन्य कोई भी लक्षण शरीर मे दिखे तो डॉक्टर को चेकअप जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट अभी पूरी तरह से टला नहीं है।
Spraying of Fogging & Spray : इस कारण कई तरह के संक्रमित रोगों के फैलने का भय बना हुआ है। इसके साथ ही मच्छरों के पनपने की संभावना के चलते वार्ड के सभी इलाकों में फागिंग कराने का फैसला लिया गया है।ताकि डेंगू व मलेरिया जैसी घातक बीमारी को फैलने से रोका जा सके।भसीन ने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ व ताजे पानी में पनपता है।इस कारण घरों में पानी ढक कर रखा जाए। डेंगू का मच्छर घुटनों के नीचे ही काटता है।इसलिए बच्चों को मौजे पहनाएं।किसी भी प्रकार का बुखार आने पर देरी नहीं करना चाहिए।सरकारी अस्पताल में पहुंचकर खून की जांच करवानी चाहिए।इस अवसर पर राज कुमार,सन्नी पासी,काका महाजन,राजू,अश्वनी बिट्टू आदि उपस्थित थे।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------