पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट) : Internet Service Closed : पटियाला में शुक्रवार को दो समूहों में हुई झड़प के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। घटना के बाद कर्फ्यू भी लगा दिया था। इसके साथ ही राज्य के गृह विभाग ने आज एहतियाती तौर पर पटियाला में अस्थाई तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया है। जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी। सूत्रों के अनुसार कुछ हिंदू संगठनों ने आज पटियाला बंद का आह्वान किया है। इसके बाद पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है। सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए पटियाला रेंज के IG, पटियाला के SSP और SP का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। अब मुखविंदर सिंह चिन्ना को नया IG नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें : Curfew in Patiala – सरकार ने उठाया सख्त कदम, हिंसा के बाद लगाया गया Curfew
दीपक पारिख को नया SSP और वजीर सिंह को SP के पद पर नियुक्ति दी गई है। राज्य के गृह विभाग की ओर से कहा गया है कि पटियाला के DC और SSP ने आशंका जताई कि कुछ लोग मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में इसे अस्थायी तौर पर बंद करने का फैसला लिया गया है। पुलिस ने गलत सूचना पर विश्वास न करने की अपील की है। SSP नानक सिंह ने कहा है कि प्रशासन और पुलिस की ओर से लोगों को सही जानकारी दी जाएगी। घटना के बाद शिवसेना (बाल ठाकरे) पंजाब से निष्कासित पूर्व कार्यकारी प्रधान हरीश सिंगला को शुक्रवार शाम को SP (सिटी) हरपाल सिंह और DSP मोहित अग्रवाल ने गिरफ्तार कर लिया था।
Internet Service Closed : पहले श्री काली माता मंदिर में हिंदू संगठनों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हरीश सिंगला के साथ मारपीट हुई। हरीश सिंगला ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन भड़के हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हरीश सिंगला की गाड़ी पर ईंट बरसा दी। गाड़ी के शीशे भी टूट गए। शुक्रवार को श्री काली माता मंदिर के बाहर शिव सैनिकों और दूसरे गुट के बीच भिड़त के बाद शाम को श्री काली माता मंदिर में हिंदू समाज ने बैठक बुलाई थी। बैठक में मौजूद हिंदू समाज के नुमाइंदे उस समय भड़क उठे जब बिना बुलाए हरीश सिंगला व उनका बेटा कोमला सिंगला वहां पहुंच गए।