जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : अभी रातों की ठंडक 10 दिन बरकरार रहेंगी। 13 मार्च तक रात में तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच रहेगा। बुधवार को दिन का तापमान 28 डिग्री तक पहुंच गया। मंगलवार रात को 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया मौसम विभाग की नई स्टडी के अनुसार 6 और 7 मार्च को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है इसके बाद दोबारा मौसम साफ हो जाएगा। गर्मी बढ़ते ही दिन में धूप के बीच प्रदूषण में भी बढ़ावा हो रहा है। महीने के पहले दिन हवा के प्रदूषण का मानक 153 पहुंच गया है। सिटी में दिन का तापमान चाहे बढ़ने लगा है लेकिन सुबह अभी भी काफी ठंडक भरी है।
उगते सूरज और धुंध के बीच सुबह 7:30 बजे कुक्कड़ पिंड में तापमान 12 डिग्री के आसपास है। मौसम विभाग के अनुसार हिमालय पर एक नया चक्रवात बना है। जिस कारण मौसम में बदलाव आया है। पंजाब के दोआबा में जालंधर भी शामिल है। जालंधर में दोआबा के 4 जिला कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर की तुलना में भी दिन के तापमान में 2 डिग्री की ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बीच प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के वायु प्रदूषण मॉनिटरिंग स्टेशन के अनुसार जालंधर सिटी की हवा में गैस और प्रदूषण के कणो मे दोपहर को बढ़ोतरी हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------