चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) FIR on Immigration Center Owner : पंजाब में इमिग्रेशन सेंटर के मालिकों द्वारा धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। बीते दिनों पहले कनाडा में में 700 से अधिक छात्रों के साथ फर्जी डाक्यूमेंट्स का मामला सामने आया था। अब एक और धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं जिसमे फरीदकोट जिले में लंबे समय से विवादों में घिरे SBE वीजा इमिग्रेशन सेंटर के मालिक दीपक शर्मा और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया हैं।
Immigration Center Owner FIR: बता दें कि SBE वीजा इमिग्रेशन सेंटर के मालिक दीपक शर्मा के ऊपर यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने स्टडी वीजा पर विदेश भेजने का झांसा देकर फिरोजपुर व मोगा के 2 पीड़ितों से 27.50 लाख रुपए की ठगी की गई थी। पीड़ितों की शिकायत पर जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले में उनके इलावा उनकी पत्नी और मैनेजर के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। दीपक शर्मा पर धोखाधड़ी से जुड़ा यह पांचवां केस दर्ज हुआ हैं।
आरोपितों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर की गयी लाखों की ठगी
FIR on Immigration Center Owner : मामले को लेकर मिली जानकारी अनुसार जिला फरीदकोट पुलिस स्टेशन में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने आला अधिकारीयों को अपनी शिकायत सौंप दी हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाए है कि आरोपितों द्वारा लाखों रूपये की ठगी के साथ-साथ उनके बच्चों के दस्तावेज भी अपने पास रख लिए है। जिसके बिना उनके बच्चे अब किसी और प्रकार से विदेश नहीं जा पा रहे हैं।
और ये भी पढ़े : Sidhu Moosewala New Song : सिद्धू मूसेवाला का एक और गाना होने वाला हैं रिलीज, रैपर DIVINE ने लिखा
धोखाधड़ी के कई मामलों में नामजद हैं दीपक शर्मा
बता दे कि SBE वीजा इमिग्रेशन सेंटर के मालिक दीपक शर्मा इस पहले भी धोखाधड़ी से जुड़े कई मामलों में नामजद हो चुके हैं। दीपक शर्मा लोगों के करोड़ो रूपये लेकर फरार चल रहा है। पुलिस द्वारा उस पर मुकदमा दर्ज करने के अलावा लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। परंतु पुलिस दीपक शर्मा काे खोज पाने में अब तक नाकाम रही है। दीपक शर्मा के खिलाफ इस से पहले भी चार मामले दर्ज हैं। जिनमे उसके द्वारा विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की जा चुकी हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------