जालंधर- महानगर में लाटरी का गंदा धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा। नकेल कसे जाने के बावजूद चोरी छिपे काम हर विधानसभा हलके में चल रहा है। किशनपुरा, गदईपुर, प्रताप बाग, सेंट्रल टाउन, बस्ती अड्डा, बर्तन बाजार, फगवाड़ा गेट समेत कई एरिया में ये दुकानें चल रही हैं। लाटरी के साथ-साथ चल रहा दड़े सट्टे का कारोबार अब मटके से मटकी का रुप लेता जा रहा है। मटकी कोई उपकरण या बर्तन नहीं है ये वो गोला है जो उस नंबर के आसपास लगता है या जो नंबर लगता है।
बताया जाता है कि जालंधर में जब पुलिस ने इस अवैध कारोबार पर शिकंजा कसा तो इस धंधे को चलाने वालों ने नई तरकीब ढूंढते हुए लाटरी और दड़ा सट्टा कारोबार आपके द्वार स्कीम शुरू की। इस स्कीम के तहत व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं और ग्राहकों को व्हाट्सएप पर सूचना दे दी जाती है कि अड्डे पर आ जाओ। अड्डा जोकि एक दुकान या किसी घर की बैठक भी हो सकती है। बताया जाता है कि सफेदपोश व्यक्तियों ने इस दड़े सट्टे वालों से सैटिंग की हुई और हर दुकान का 80 हजार रुपया महीना लिया जाना तय हुआ है लेकिन दड़े सट्टे वालों को जब घाटा फील होने लगा तो उन्होंने कारोबार घटा दिया। अब ये कारोबार कहां कहां चल रहा है और आखिर में दड़ा सट्टा कैसे चलता है इसकी जानकारी अगली किश्त में दी जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------