Amritsar new police Commissioner is now IG Dr Sukhchain Singh Gill :-
डॉ. सुखचैन गिल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : पूरे एक महीने के बाद आईजी डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने अमृतसर में पुलिस कमिश्नर के पद पर वापसी कर ली है। बुधवार शाम उन्होंने पद संभाल लिया। उनके आने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गौरतलब है कि मंगलवार देर शाम ही सरकार की तरफ से तीन शहरों अमृतसर, जालंधर और लुधियाना के पुलिस कमिश्नरों का तबादला किया गया। वहीं आईजी विक्रम जीत दुग्गल को फिलहाल अभी तक कोई स्टेशन अलाट नहीं किया गया है।
कागजी कार्रवाई कर चार्ज संभालते हुए डाॅ. सुखचैन सिंह गिल।
Amritsar new police Commissioner is now again IG Dr Sukhchain Singh Gill
बुधवार शाम आईजी डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने चार्ज संभाल लिया। डॉ. सुखचैन ने सबसे पहले साइबर क्राइम विभाग को स्ट्रांग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जैसे ही देश डिजिटलाइज हो रहा है, ऑन लाइन फ्रॉड की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसे रोकने के लिए साइबर क्राइम को स्ट्रांग करने की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब भी कोई ऑन लाइन फ्राड की ठगी की शिकायत करेगा, उसकी शिकायत का जल्द निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा।
ट्रेफिक, स्नैचिंग और नशे के खिलाफ चलाई जाएगी मुहीम
IG Dr Sukhchain took charge डॉ. सुखचैन ने कहा है कि ट्रैफिक समस्या लोगों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत रहती है। उसे सुचारू करने के लिए नए प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा समाज में घूम रहे बुरे अनसरों के खिलाफ भी मुहीम चलाई जाएगी। इसके अलावा नशा बेचने वालों को काबू करके कार्रवाई की जाएगी।