बटाला (वीकैंड रिपोर्ट) : CM Action on IT Chairman : पंजाब में नए CM Charanjit Singh Channi की तैनाती के बाद लगातार कैप्टन के करीबी अफसरों तथा कांग्रेसी नेताओं को झटका दिया जा रहा है। अमृतसर के Improvement Trust के चेयरमैन को बदलने के बाद अब बटाला के चेयरमैन को भी बदल दिया गया है। मिली जानकरी के अनुसार बटाला के Improvement Trust के Chairman Pawan Kumar Pama को हटा कर कस्तूरी लाल को बना दिया है।
यह भी पढ़ें : New CM at Punjab – पंजाब के नए CM का एक और झटका, अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी को पद से हटाया
CM Action on Improvement Trust Chairman : तृप्त राजिंदर बाजवा भी आए पावर में
CM Action on IT Chairman : कस्तूरी लाल को तृप्त Rajinder Singh Bhajwa का बेहद ख़ास माना जाता है। इससे पहले अमृतसर में भी आज बदलाव किया गया है। अमृतसर में इस पद पर दिनेश बस्सी तैनात थे, जो कैप्टन के बेहद करीबी बताए जाते है। लेकिन अब उनकी जगह अब Navjot Singh Sidhu के खासमखास Damandeep Singh को लगाया गया है। दिनेश बस्सी का सिद्धू के साथ 36 का आंकड़ा था।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J