मोगा (वीकैंड रिपोर्ट): वार्ड नंबर 9 में देर शाम कांग्रेसी नेता व वार्ड की कांग्रेसी उम्मीदवार (Congress candidate) के पति नरेंद्रपाल सिंह सिद्धू (Narendra Pal Singh Sidhu) व उसके बेटे की तरफ से अकाली दल समर्थकों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है। इस घटना में 2 अकाली समर्थक बुरी तरह घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई। गंभीर हालत देखते हुए घायलों को नजदीकी मैडीकल कॉलेजों में रैफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही अकाली दल (Akali Dal) के हलका अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह मखन बराड़ भी सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि अकाली दल की महिला उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ वोटरों से उन्हें वोट व सपोर्ट देने की अपील कर रहे थे कि इस दौरान कांग्रेसी उम्मीदवार के पति नरेंद्रपाल सिंह सिद्धू ने आकर उन पर शराब बांटने का आरोप लगा दिया। इस बात का अकाली समर्थकों ने विरोध किया तो नरेंद्रपाल सिंह ने अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार कर उन पर चढ़ा दी। इस घटना में बब्बू सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि जगदीप सिंह व उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी ओर नरेंद्रपाल सिंह ने इन आरोपों का विरोध करते हुए कहा कि वह वोटरों में शराब बांटने की सूचना मिलने पर वहां आए थे और उन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया था।