
Holidays Update(वीकैंड रिपोर्ट): बारिश और खराब मौसम ने इस समय पंजाब के बहुत से इलाकों को जकड़ा हुआ है। ऐसे में इस स्थिती को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को 3 सितंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। वहीं, सरकार ने पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन (PSDM) से जुड़े सभी 43 केंद्रों में भी छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।

जानकारी के अनुसार पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट सांझा की। पोस्ट में उन्होंने शेयर किया कि 3 सितंबर तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है। अमन अरोड़ा के ट्वीट में कहा कि खराब मौसम और बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए ऐसा किया गया है। उम्होंने आगे लिखा कि मान सरकार लोगों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











