लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): सभी वाहनों पर हाई सेक्युरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग ने वाहन चालकों को राहत देते हुए 31 दिसंबर, 2020 तक की मियाद बढ़ा दी है। पहले यह समय सीमा 30 सितंबर तक थी परन्तु पिछले दिनों हाई सक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनी ऐगरोज़ के कर्मचारियों पर गलत तरीको साथ नंबर प्लेटों लाने का मामला काफ़ी बढ़ गया, जिस कारण स्टेट ट्रांसपोर्ट विभाग अनिश्चितता में थी। इसी अनिश्चितता के मद्देनज़र स्टेट ट्रांसपोर्ट मंत्री संतुष्ट सुलताना की तरफ से हाई सक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए चालकों को 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है।
अब घर बैठे भी लगवा सकते हो नंबर पलेट
कंपनी की तरफ से नंबर प्लेट लगाने के लिए होम सर्विस भी दी जा रही है। घर बैठे सुविधा लेने के लिए www.punjabhsrp.in पर लॉगइन करना होगा। उस के बाद कंपनी का मुलाज़ीम आपके घर आ कर नंबर प्लेट लगा देगा। कंपनी ने इस की फिस तय कर रखी है, जो कि ऑनलाइन संचित करवाई जा सकती है। अप्लाई करने के 4 दिनों में नंबर प्लेट बन जायेगी, जिसकी सूचना गाड़ी मालिक को एसएमएस के साथ दी जायेगी।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------