
पठानकोट (वीकैंड रिपोर्ट) – Heavy Rain In Punjab : पठानकोट ज़िले के पहाड़ी इलाके में भूस्खलन के कारण पठानकोट-डलहौज़ी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही एक जगह सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इतना ही नहीं, एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया, लेकिन ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। फ़िलहाल, पठानकोट-डलहौज़ी-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है और दोनों तरफ़ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, वहीं पंजाब और हिमाचल का संपर्क टूट गया है।
बता दें कि बीती रात से हो रही बारिश के कारण पठानकोट ज़िले के पहाड़ी इलाके में भूस्खलन की घटनाएँ सामने आ रही हैं। सोमवार रात हुई बारिश के कारण पठानकोट के ढांगू रोड पर एक शॉप के पास बिजली के ट्रांसफार्मर को आग लग गई। वहीं मंगलवार सुबह चार बजे दूनेरा के पास सड़क धंस गई। यातायात ठप होने से लोग परेशान हैं। इसके अलावा पंजाब के कई शहरों में कल रात से बारिश हो रही है। बारिश से लोगों को उमस से राहत तो मिली लेकिन जनजीवन प्रभावित हुआ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











