लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): पूरे भारत में गर्मी का कहर जारी है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व दिल्ली में लोग भीष्ण गर्मी से बेहाल हैं। गर्मी के मामले में लुधियाना ने गत पांच वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया है। सोमवार को शहर का तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया जबकि 2014 में इसी दिन अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया था। लोग दिन भर लू की मार व थपेड़ों से बेहाल रहे। इस बारे में जानकारी देते हुए कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रमुख डा. प्रभजोत कौर ने बताया कि प्राकृतिक रूप से इस प्रकार का मौसम बन रहा है आने वाले दो तीन दिन में धूल भरी आंधी चल सकती है। आज मंगलवार प्रात: दिल्ली में हल्की बूंदा बांदी ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। जबकि सोमवार को दिल्ली का तापमान 48 डिग्री तक पंहुच गया था जोकि सामान्य से 8 डिग्री अधिक है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------