मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य में युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जेल विभाग में सहायक अधीक्षक जेल की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बोर्ड के अध्यक्ष रमन बहल ने बताया कि इन पदों के लिए सोमवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी आगामी 07 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। युवा नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंं। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 10 दिसंबर थी।
जेल के सहायक अधीक्षक के पद के लिए परीक्षा के संभावित पाठ्यक्रम को भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जेलों और अन्य भर्तियों के लिए बोर्ड द्वारा विभिन्न विभागों में जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 443 पदों और राजस्व विभाग में पटवारियों के 1090 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की भी मंजूरी दे दी है। जिसको लेकर आवेदन करने की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। बता दें, गत माह पंजाब सरकार ने राज्य के विभिन्न विभागों में भर्तियां शुरू करने का फैसला किया था। जल्द ही अन्य कई विभागों में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
बता दें, जिला प्रशासन की ओर से भी युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए आगामी माह में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। बीते सितंबर माह में मोहाली में कोविड 19 के बाद पहला रोजगार मेला हुआ था। मार्च में कोविड के कारण लॉकडाउन के कारण रोजगार मेले बंद कर दिए थे। इस साल कोविड 19 के बाद दूसरा रोजगार मेला दिसंबर में होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------