जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी ने कहा की करोना से जंग के दौरान पहले दिन से अपने परिवारों की फिक्र ना करते हुए मैदान में डटे हुए मीडिया कर्मियों की विशेष सेवाओं को देखते हुए पंजाब सरकार को चाहिए की मीडिया कर्मियों और उनके परिवारों को विशेष सम्मान एवं विशेष पैकेज जारी करें।
जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के इलाका इंचार्ज भंडारी ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री के पास विशेष अधिकार होते हैं, जिसके अंतर्गत वह इस कठिन घड़ी में लगातार डटे रहने वाले मीडिया कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए और उनके परिवारों को इस बात पर गर्व महसूस करवाने के लिए कि हमारे परिवारिक सदस्य इस महामारी से जंग के दौरान भी अपनी ड्यूटी पर पूर्ण रूप से डटे रहे हैं।
पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने कहा हम सभी को मीडिया कर्मियों का सम्मान करना चाहिए, जिन्होंने उस कठिन परिस्थिति में भी अपने अपने क्षेत्रों में अपने कार्य को जारी रखा। जब घरों से निकलना खतरे से खाली नहीं था। पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने कहा मैं सभी मीडिया कर्मियों को और उनके परिवारों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी रूप से निभाया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------