
पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट) Gas Cylinders stopped in Punjab: पंजाब में गैस सिलिंडर को लेकर हड़कंप मचा दिया है। बता दे की जैसे कंपनियों द्वारा जारी किये निर्देशों के मुताबिक 31 मई बायोमैट्रिक नहीं करवाने वाले घरेलू गैस उपभोक्ताओं का 1 जून को रसोई गैस कनैक्शन रद्द कर दिया जाएगा। अगर आप निर्देशों को नहीं मानेगे तो 1 जून को उपभाक्ताओं का गैस कनेक्शन बंद न हो सके।
Gas Cylinders stopped in Punjab
केंद्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय सहित गैस कंपनियों के अधिकारियों द्वारा जारी किए निर्देशों के मुताबिक प्रत्येक रसोई गैस उपभोक्ता को ई.के.वाई.सी. करवाना जरूरी है। ऐसे में सरकार द्वारा एहतियात के तौर पर प्रत्येक उपभोक्ता की ई.के.वाई.सी. करवाई जा रही है ताकि फर्जी मल्टीपल में मर चुके लोगों के नाम पर चल रहे घरेलू गैस कनैक्शन को रद्द किया जा सके।
इस मामले में हिंदुस्तान गैस कंपनी के अधिकारी अभिमन्यु झा ने दावा किया है कि उन्हें इस बात का कोई ज्ञान नहीं है कि सोशल मीडिया पर उक्त चर्चा क्यों और कैसे छिड़ी हुई है जबकि कंपनी के अधिकारियों को लिखित में ऐसी कोई भी आदेश जारी नहीं हुए हैं जिसमें गैस कंपनियों के आला अधिकारियों द्वारा बायोमैट्रिक नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के गैस कनैक्शन रद्द करने के निर्देश जारी किए हो।
मौजूदा समय दौरान इंडेन गैस कंपनी, हिंदुस्तान गैस कंपनी और भारत गैस कंपनी से संबंधित सभी गैस एजैंसियों पर हालत यह बने हुए हैं कि डीलरों द्वारा एजैंसी पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को रविवार वाले दिन भी गैस एजैंसी के कार्यालय में बुलाकर उपभोक्ताओं की ई.के.वाई.सी. करने का काम किया जा रहा है।
इसमें डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं को ई.के.वाई.सी. योजना से जोड़ने के दौरान बायोमैट्रिक मशीन पर उपभोक्ता के अंगूठे का निशान लेने से हैं। एजैंसी द्वारा जारी गैस कनैक्शन की कॉपी आधार कार्ड बैंक अकाऊंट की फोटो कॉपी आदि जमा की जा रही है। हालांकि बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने पहले से ही सभी औपचारिकताएं पूरी की ली है लेकिन इसके सोशल मीडिया पर छिड़ी गैस कनैक्शन बंद होने संबंधी चर्चा के कारण उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी मची हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




