लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Found Again Corona Positive Students : पंजाब में स्कूल खोले अभी एक हफ्ता ही हुआ है और छात्र फिर Corona की चपेट में आने शुरू हो गए हैं। लुधियाना के बाद अब टांडा के गांव जाजा में Government High School के करीब 6 छात्र Corona Positive पाए गए हैं। Health Team ने स्कूल के स्टाफ और 74 छात्रों के Test किए गए थे, जिनमें से 6 की Report Positive आई है। कल लुधियाना के 2 स्कूलों में से करीब 20 बच्चे Corona Positive पाए गए थे।
Found Again Corona Positive Students : पहली लहर के बाद जब स्कूल खुले थे तो थोड़े दिन बाद ही Government को अपना फैसला वापिस लेना पड़ गया था क्योंकि बड़ी संख्या में बच्चे Corona की चपेट में आने शुरू हो गए थे। 20 मार्च से राज्य के स्कूल बंद पड़े थे। अब कोरोना केस घटने पर 2 अगस्त से Government ने सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूलों के दरवाजे खोल दिए थे। Corona मामले सामने आने के बाद Parents भी दुविधा में हैं कि वह बच्चों को स्कूल भेजे या नहीं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------