
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Former Punjab Governor passes away : कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने आज सुबह महाराष्ट्र के लातूर में आखिरी सांस ली। वे 90 साल के थे और सुबह करीब 6:30 बजे लातूर में अपने घर पर उनका निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। उनका पूरा नाम शिवराज पाटिल चाकुरकर था। वे लोकसभा स्पीकर और कई केंद्रीय मंत्रियों के पदों पर रहे। शिवराज पाटिल ने अपने राजनीतिक करियर में कई बड़े पदों पर काम किया। पाटिल लोकसभा के पूर्व स्पीकर थे। वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाल चुके थे। शिवराज पाटिल पंजाब के राज्यपाल भी रह चुके हैं।
पाटिल ने लातूर लोकसभा सीट से सात बार जीत हासिल की थी। परिवार के सूत्रों ने बताया कि उम्र से जुड़ी बीमारियों की वजह से लंबे समय से बीमार चल रहे पाटिल का घर पर ही इलाज चल रहा था।
कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने उनकी मौत पर दुख जताया है। साथ ही उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई हैं। उन्होंने 1980, 1984, 1989, 1991, 1996, 1998 और 1999 में यह सीट जीती थी। लेकिन 2004 में वह BJP की रूपताई पाटिल निलंगेकर से हार गए थे। उन्होंने 1972 और 1978 में भी लातूर विधानसभा सीट जीती थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











