जीरकपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Fire in Chemical Factory : डेराबस्सी के गांव सैदपुरा के पास एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। गैस रिसाव के कारण जहां फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। वहीं जीबीपी हाउसिंग प्रोजेक्ट के फ्लैट्स में रहने वाले लोगों को सोने के दौरान सांस लेने में तकलीफ होने लगी। हालांकि, बाद में गैस पर काबू पा लिया गया। सौरव फैक्टी की यूनिट 1 में रात के समय अचानक गैस लीक हो गई थी। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और आंखों में जलन होने लगी।
यह भी पढ़ें : FIR on Film Producer : 18 लाख रुपए हड़पने में फंसे फिल्म प्रोड्यूसर, पिता पर भी एफआईआर
Fire in Chemical Factory : लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद, थानाध्यक्ष डेराबस्सी जसकंवल सिंह सेखों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। जहां गैस लीक हो रही थी, वहां धुएं का गुबार बन गया था। वहां रेस्क्यू करने में काफी परेशानी हो रही थी। थानाध्यक्ष डेराबस्सी जसकंवल ने बताया कि फैक्ट्री में जाइलीन नामक केमिकल के दो ड्रम थे। फैक्ट्री के कर्मचारियों के मुताबिक, एक ड्रम के फटने के कारण गैस का रिसाव हुआ। रात करीब 11 बजे गैस का रिसाव हुआ। हवा की वजह से गैस और फैलने लगी। घर में सो रहे लोग भी बाहर निकल आए। थानाध्यक्ष ने बताया कि फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट में करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।