लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR on Film Producer : अमरोहा के नौगांवा सादात के युवक ने फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर फिल्म निर्माता राहुल दत्ता और उनके पिता प्रवीण दत्ता पर 18 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर नौगांवा सादात पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ सतीश चंद पांडेय ने बताया कि कमालपुरी माफी गांव में किसान जयदेव शर्मा का परिवार रहता है। उनके बेटे अभिनव शर्मा पिछले चार सालों से फरीदाबाद के रहने वाले मनोज शर्मा के साथ काम करते हैं।
यह भी पढ़ें : Gangrape in Jalandhar : स्कूल से वापस आ रही 11 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर 3 युवकों ने किया दुष्कर्म
आरोप है कि मार्च 2022 को दोस्त मनोज शर्मा के माध्यम से अभिनव शर्मा की मुलाकात फिल्म निर्माता राहुल दत्ता निवासी 101 पाम आइलैंड 8 रायल पाम गोरेगांव ईस्ट मुंबई महाराष्ट्र से हुई। इस दौरान राहुल दत्ता ने खुद को फिल्म प्रोड्यूसर बताया और कहा कि वह कलर ब्लाइंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी चलाते हैं जो एक प्रोडक्शन हाउस है।
FIR on Film Producer : आरोप है कि इस दौरान राहुल दत्ता ने फिल्म में काम दिलाने का भरोसा दिया और झांसे में लेकर 8 लाख रुपये ले लिए। जबकि राहुल दत्ता के पिता प्रवीण दत्ता ने 7 लाख ले लिए। दोनों ने अलग-अलग तारीखों में रुपये लिए। इसके बाद भी किसी फिल्म में काम नहीं दिलाया। बार बार कहने पर राहुल दत्ता लगातार फिल्म की स्क्रिप्ट अभिनव शर्मा के व्हाट्सएप पर भेजकर ऑडिशन की तैयारी कराते रहे।