जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : बिग बॉस से चर्चा में आई मॉडल शहनाज कौर गिल के पिता सुखविंदर सिंह उर्फ सुख प्रधान पर थाना व्यास में रेप का मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 14 मई की है पर महिला ने शिकायत 19 मई को की है जिसके बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। इस बारे में थाना ब्यास मे एफ आई आर न. 128/19-15-20 दर्ज की गई है।
शिकायत कर्ता महिला की उम्र 40 साल बताई गई है जिसकी पिछले 12 वर्ष से लक्की संधु उर्फ रणधीर सिंह संधु निवासी जालंधर से दोस्ती थी और कुछ दिन पहले ही उसका लक्की से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उसे पता लगा कि लक्की शहनाज के पिता सुख प्रधान के पास रहता है जिसे मिलने के लिए उक्त महिला अपनी सहेली के साथ सुख प्रधान के घर आई थी। यहां से सुख प्रधान उन्हे लक्की से मिलाने के लिए कह अपनी गाड़ी में ले गया था। पर रास्ते में उसने बंदूक की नोक पर उससे रेप किया और जान से मारने की धमकी दे कर उसकी सहेली के पास छोड़ गया।
इसके बाद 19 मई को पुलिस को शिकायत की गई। अभी तक छापेमारी में आरोपी फरार चल रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------