लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR Against Punjab Police : छह साल पहले दुगरी थाने की एक महिला के आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई की तरफ से पंजाब पुलिस के एक इंस्पेक्टर, एक एएसआई और दो महिला पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस केस में इंस्पेक्टर दलबीर सिंह (2534), ASI सुखदेव सिंह (1332), महिला कॉन्स्टेबल राजविंदर कौर और अमनदीप कौर को आरोपी बनाया है। CBI के अधिकारी जल्द सभी पुलिसकर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाएंगे। फिलहाल इस केस में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
FIR Against Punjab Police : गौरतलब है कि 4 अगस्त 2017 को रमनदीप कौर नाम की महिला और उसके पति को दुगरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 4 अगस्त 2011 को रमनदीप ने बाथरुम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस का कहना था कि रमनदीप कौर क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में शामिल थी। उस पर मोहाली व अन्य जगह कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसे लेकर लुधियाना सिटी पुलिस ने 3 अगस्त 2017 को IPC की धारा 379, 420, 465, 467, 468, 471, 201, 120-बी और IT एक्ट में केस दर्ज किया था। इस मामले में पंजाब पुलिस ने पहले मामला दर्ज कर लिया था। पर रमनदीप का परिवार सी.बी.आई. जांच करवाने पर अड़ा रहा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------