

मोगा (वीकैंड रिपोर्ट): मोगा में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। आज दिनदहाड़े अज्ञात हमलावारों ने एक बार फिर सरेबाजार युवक पर जानलेवा हमला किया। जानकारी के अनुसार मोगा के गांव बुट्टर में आज 3 अज्ञात युवकों द्वारा ट्रैक्टर पर जा रहे एक युवक पर गोलियां चलाईं गई। इस दौरान ट्रैक्टर सवार युवक ज़ख्मी हो गया और उसे मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फ़िलहाल सिविल अस्पताल में पुलिस मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है।
घायल हुए नौजवान का कहना है कि जिन व्यक्तियों ने पिछले दिनों शोरूम मालिक का कत्ल किया था, उन्होंने ही आज उस पर भी जानलेवा हमला किया है और मोटरसाइकिल पर आए नौजवानों की तरफ से 15 से 16 फायर किए गए हैं।बता दें कि 3दिन पहले ही मोगा में एक शोरूम मालिक का शोरूम अंदर 2 नौजवानों की तरफ से अंधाधुंध गोलियां मार कर कत्ल कर दिया गया था। जिसकी ज़िम्मेदारी एक व्यक्ति की तरफ से फेसबुक पर पोस्ट करके ली गई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




