जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– Farmers Protest: किसानों का पंजाब में रेल रोकाे आंदोलन आज है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दोपहर आज 12 बजे से 3 बजे सभी किसान पंजाब में ट्रेनों को रोकेंगे। उन्होंने बताया कि वो अमृतसर के देवी दासपुरा में रहेंगे और रेल रोको विरोध में भाग लेंगे। पंधेर बोले कि हम सभी पंजाबियों को ‘रेल रोको’ करने के लिए आमंत्रित करते हैं। सभी रेल क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों पर किसान मौजूद रहेंगे।
पंजाब में इन जगहो पर रोकी जाएंगी ट्रेनें
मोगा का जितवाल, डगरू, मोगा स्टेशन
फरीदकोट का फरीदकोट स्टेशन
गुरदासपुर का प्लेटफॉर्म कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, बटाला प्लेटफॉर्म
जालंधर का लोहियां खास, फिल्लौर, जालंधर कैंट, ढिल्लवां
पठानकोट का परमानंद प्लेटफॉर्म
होशियारपुर का टांडा, दसूहा, होशियारपुर प्लेटफॉर्म, मडियाला और माहिलपुर
फिरोज़पुर का मखू, मलां वाला, तलवंडी भाई, बस्ती टैंकां वाली, जगराांव
लुधियाना का साहनेवाल
पटियाला कारेलवे स्टेशन पटियाला, शंभू स्टेशन
मोहाली का रेलवे स्टेशन फेस 11 मोहाली
संगरूर का सुनाम
मलैरकोटला का अहमदगढ़
मानसा का मानसा मेन, बरेटा
रूपनगर का रेलवे स्टेशन रूपनगर
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------