
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट)- Explosion at Verka Milk Plant : लुधियाना के वेरका मिल्क प्लांट में हुए विस्फोट में पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायलों को डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वेरका मिल्क प्लांट प्रबंधन ने सराभा नगर थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची। विस्फोट एयर हीटर में गैस बनने से हुआ। जिसके बाद आग लग गई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। वेरका प्लांट प्रबंधन और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घायलों की पहचान कलुवंत सिंह, कुनाल जैन, अजीत सिंह, पुनीत कुमार, दविंदर सिंह और गुरतेज के रूप में हुई है। इनमें से कुनाल जैन की हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है। फिलहाल पुलिस ने मौके को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











