जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Ex Minister Bharat Bhushan on Remand : पंजाब के पूर्व फूड सप्लाई मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु आज जालंधर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र पाल सिंगल की अदालत में पेश हुए। जानकारी के मुताबिक, आशु को पांच दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा गया था. भारत भूषण आशु से कल जालंधर ईडी दफ्तर में आठ घंटे तक पूछताछ की गई और फिर शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि आशु पर कांग्रेस सरकार में फूड सप्लाई रहने के दौरान 2,000 करोड़ रुपये के टेंडर धोखाधड़ी का आरोप है। तब तक पंजाब की मंडियों में ट्रांसपोर्ट से लेकर कई अन्य विभागों में अनियमितताएं सामने आ चुकी थीं, जिसके चलते विजिलेंस ने आशु के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जांच के दौरान ई.डी. उन्हें करीब 15 लाख रुपये की पांच सरकारी परियोजनाओं की जानकारी मिली. पिछले साल छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने इस संभावना को उजागर किया था कि संपत्ति धोखाधड़ी के पैसे से खरीदी गई थी।
Ex Minister Bharat Bhushan on Remand : जांच एजेंसी ने तलाशी के दौरान मिले करीब 30 लाख रुपये भी जब्त कर लिए और आगे की जांच शुरू कर दी. इसी केस के आधार पर केंद्रीय जांच विभाग ईडी ने केस को अपने हाथ में लिया और इस केस की जांच के दौरान कई आरोपियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान काफी अहम सबूत जुटाए गए.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------