चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Education Minister Write Letters to MLA’s : मान सरकार स्कूली शिक्षा को लेकर बड़े कदम उठा रही है और इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। खासताैर पर स्कूलों के मूलभूत ढांचे को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है और गंभीरता से कई प्रयास जारी हैं। इन प्रयासों के कुछ परिणाम जो सामने आए उनसे सरकार खुश है।
Education Minister Write Letters to MLA’s : ताजा घटनाक्रम में शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने विधायकों को पत्र लिखकर उनके हलके के सरकारी स्कूलों में होने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारों की डिटेल भेजने को कहा है ताकि उसे आगामी बजट में शामिल करके मुकम्मल करवाया जा सके। इन पत्रों में जहां मान सरकार द्वारा पिछले समय में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी गई है वहीं मुख्यमंत्री द्वारा 1500 करोड़ की लागत से शुरू किए गए पंजाब शिक्षा क्रांति प्रोग्राम का भी जिक्र किया गया है। इसके साथ अमृतसर के बाद राज्य में खोले जाने वाले 116 स्कूल ऑफ एमिनैंस की बात भी सांझा की गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------