चंडीगढ़ (वीकैेंड रिपोर्ट)- Dream Project of CM Mann : पंजाब के CM भगवंत मान के ड्रीम प्रोजेक्ट संगरूर मेडिकल कॉलेज को झटका लगा है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इसके निर्माण पर रोक लगा दी है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने जमीन ट्रांसफर को लेकर एतराज जताया है।
यह भी पढ़ें : PM Modi Inaugurated the Hospital : पीएम मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल का उद्घाटन, जानिए अस्पताल की खूबियां
SGPC ने कहा कि यह जमीन गुरुद्वारा साहिब की है। ट्रस्ट इसे अपने स्तर पर सरकार को ट्रांसफर या कॉलेज बनाने की परमिशन नहीं दे सकता। जिसके बाद हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी।CM भगवंत मान ने 5 अगस्त को मेडिकल कॉलेज का नींव पत्थर रखा था। हालांकि SGPC इससे पहले ही जुलाई में हाईकोर्ट पहुंच गई थी। एसजीपीसी ने गुरुद्वारा ट्रस्ट की तरफ से यह जमीन गिफ्ट के तौर पर पंजाब सरकार को देने का विरोध किया था।
Dream Project of CM Mann : एसजीपीसी ने कहा कि जमीन का मालिकाना हक गुरूद्वारे का है। यह गुरुद्वारा एसजीपीसी के अधीन आता है। हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस भी जारी किया था। इसके बावजूद सीएम ने यहां नींव पत्थर रख दिया। संत अतर सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के नाम से बन रहे कॉलेज पर 345 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को 31 मार्च 2023 तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है। जिसमें अगले साल 1 अप्रैल से अकादमिक सेशन शुरू करने की भी तैयारी थी। यह मेडिकल कॉलेज 25 एकड़ में बन रहा है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------