बठिंडा (वीकैंड रिपोर्ट)– Dope Tests for Prisoner : केंद्रीय जेलों में नशे को रोकने के लिए पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश की सभी जेलों में बंद आरोपियों का डोप टेस्ट करवाया जा रहा है। जेलों में बंद हवालातियों और कैदियों का डोप टेस्ट करवाए जाने की पुष्टि एडीजीपी जेल हरप्रीत सिंह सिद्धू ने की है। 23 और 24 जुलाई को बठिंडा की केंद्रीय जेल में बंद हवालातियों और कैदियों का डोप टेस्ट होगा। इसके लिए सिविल सर्जन कार्यालय की एक टीम को विशेष तौर पर तैयार किया गया है। जो जेल के अंदर जाकर कैदियों और हवालातियों का डोप टेस्ट करेगी।
यह भी पढ़ें : Firing in Delhi : दिल्ली में जवान ने अपने तीन साथियों पर की गोलीबारी, तीनों की मौत
जेल में खतरनाक गैंगस्टर्स को अति सुरक्षा वाले जोन में रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि जेल में बंद सभी गैंगस्टर्स का भी डोप टेस्ट होगा। इसके लिए जेल प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। जेल के भीतर पंजाब पुलिस की सुरक्षा को सख्त किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा जेलों में बंद नशे के आदी लोगों की पहचान करने के मकसद से उनका डोप टेस्ट करवाया जा रहा है ताकि उनका उपचार करवाया जा सके।
Dope Tests for Prisoner : पंजाब सरकार के इस फैसले से सूबे की जेलें नशा मुक्त हो जाएंगी और जेल प्रशासन को राहत मिलेगी। एडीजीपी जेल हरप्रीत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब की सभी जेलों में बंद हवालातियों और कैदियों का डोप टेस्ट इस लिए करवाया जा रहा ताकि नशे के आदी व्यक्ति की पहचान हो सके और उनका आसानी से उपचार करवाया जा सके।