नई दिल्ली /बिज़नेस डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट)– Firing in Delhi : दिल्ली के रोहिणी इलाके में सिक्किम पुलिस के जवान ने अपने ही तीन साथियों को गोली मार दी है. इन तीनों ही जवानों की मौत हो गई है. घटना रोहिणी स्थित हैदरपुर प्लांट की है. ये सभी जवान इसी प्लांट में तैनात थे. जानकारी मिली है कि घटना सोमवार दोपहर के करीब 3 बजे की है.
यह भी पढ़ें : Uphaar Cinema Case : उपहार हादसा मामले में अंसल बंधुओं को लगा झटका, कोर्ट ने मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश को रखा बरकरार
Firing in Delhi : बताया जा रहा है कि गोलीकांड आपसी झगड़े की वजह से हुआ. जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई थी. एक को घायल हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया था, रास्ते में उनकी मौत हुई.