फरीदकोट (विपन मित्तल) : Corona Vaccination News : कोरोना महामारी का प्रसार एक बार फिर से बढ़ने लगा है। संभावित खतरे को देखते हुए बड़ी संख्या में इन दिनों टीकाकरण कैंपों पर लोग पहुंच रहे हैं। कई लोग तो सुबह ही केंद्रों के बाहर लाइन में खड़े हो जा रहे हैं, ताकि उन्हें पहले वैक्सीन लग जाए। इसी का परिणाम है कि जिले में पिछले कुछ दिनों से चार हजार से ज्यादा लोगों को रोज वैक्सीन की डोज लग रही है। पिछले चार दिनों से जिले में कोरोना महामारी का प्रसार भी तेजी से बढ़ रहा है। इस बीमारी की चपेट में बाबा फरीद यूनिर्वसिटी के कई बड़े अधिकारी व डाक्टर आ गए हैं।
यह भी पढ़ें : New Corona Guideline – सरकार ने की नई Corona Guideline जारी, स्कूलों को लेकर किया ये फैसला
अब भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो डर के कारण कोरोना जांच ही नहीं करवाई है। इससे यह सटीक पता नहीं चल पा रहा है कि बीमारी का प्रसार इन दिनों कितना फैला है। हालांकि यह स्थित चिताजनक है। फरीदकोट जिले में अब तक 586262 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लग चुकी है, इसमें दूसरी डोज लगवानों वाली की संख्या भी 2.17 लाख पहुंच गई है। कोरोना वैक्सीन अब 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों के लिए भी शुरू हो गई है, परंतु वैक्सीन शुरू होने के दूसरे दिन ही महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शिक्षण संस्थाओं को बंद कर दिया गया है।
Corona Vaccination News : ऐसे में जिले में अब तक मात्र पांच सौ के लगभग ही बच्चों को यह वैक्सीन लगाई जा सकी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. प्रमिला ने बताया कि स्कूलों के बंद होने से निश्चित रूप से बच्चों के वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित हुआ है, पंरतु दूसरे लोगों द्वारा वैक्सीन की डोज केंद्रों पर लगवाई जा रही है, जिसका ही परिणाम है कि जिले में अब तक 3.69 लाख लोगों ने पहली और 2.17 लाख लोगों ने दूसरी डोज वैक्सीन की लगवा ली है। उन्होंने बताया कि जिले में वैक्सीन की पूरी उपलब्धता है, लोग निश्चिंत होकर अपनी वैक्सीन की डोज लगवाए जिससे महामारी का प्रकोप कम हो सके।