फरीदकोट (विपन मित्तल) : Charity for Poor : नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन की तरफ गांव चैना के आंगनबाड़ी सेंटर और स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को SHO सुखदेव सिंह लाडा की तरफ से दी गई गर्म जर्सियां चाइल्ड लाइन द्वारा दिए गए जूते बांटे गए। मुख मेहमान के तौर पर गांव के सरपंच भगवंत सिंह और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरना रानी और उनका समूह स्टाफ, सरकारी हाई स्कूल के हेड टीचर सरदार लाभ सिंह और सरकारी प्राइमरी स्कूल का मुख अध्यापक गुरमेल सिंह और समूह स्टाफ उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : New Corona Guideline – सरकार ने की नई Corona Guideline जारी, स्कूलों को लेकर किया ये फैसला
Charity for Poor : इस दौरान सरपंच भगवंत सिंह ने कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा का इस से बचने का लिया सफाई का ध्यान रखें और मास्क पहने। चाइल्ड लाइन टीम की काउंसलर ज्योति बाला की तरफ से सभी को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन संस्था की तरफ से आंगनबाड़ी किरना रानी को समाज सेवा के कारण प्रसंशा पत्र दिया गया। इस दौरान चाइल्ड लाइन से सेंटर को-ऑर्डिनेटर सोनिया रानी टीम मेंबर राजवीर कौर, पलविदर कौर, विकेश कुमार काउंसलर ज्योति बाला उपस्थित रहे।