जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): जिले में कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को जालंधर में कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई। नए मामलों में शहर का एक हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी शामिल है। अब जिले में मरीजों की संख्या 2567 तक पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या 64 हो गई। मृतकों में से एक मरीज की निजी अस्पताल व दूसरे की अमृतसर में मौत हुई है। इससे पहले रविवार को पहली बार 111 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से आठ मरीज दूसरे जिले से संबंधित हैं।
रविवार को आए मरीजों में से केनरा बैंक बिलगा में चार मुलाजिम शामिल हैं। वहीं, भार्गव कैंप से सटे इलाके आजाद नगर से एक मरीज के पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आने से आठ लोग संक्रमित हो गए। इसके अलावा गोपाल नगर में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्य, दुर्गा कालोनी में कोरोना से मरी महिला के परिवार के छह सदस्य, बस्ती शेख निवासी धार्मिक ट्रस्ट के प्रधान तथा आबादपुरा व कोट सदीक से चार-चार मरीज सामने आए। इसके अलावा बीएसएफ के दो तथा पंजाब पुलिस के तीन जवान संक्रमित मिले। वहीं, एक स्पोर्ट्स उद्यमी भी कोरोना की चपेट में आया।
रविवार को इन्हें मिली छुट्टी
सिविल अस्पताल : 11
मेरिटोरियस : 29
सेना अस्पताल : 07
निजी अस्पताल : 01
कुल : 48
तालमेल के अभाव से गड़बड़ाई रिपोर्टिंग
सेहत विभाग और जिला प्रशासन में छुट्टी के दिन तालमेल गड़बड़ाने से रिपोर्टिंग में गड़बड़ी हो गई। सेहत विभाग ने जारी की रिपोर्ट में 19 लोगों को छुट्टी देकर घर के लिए रवाना किया है, वहीं लोक संपर्क विभाग की ओर से 48 लोगों को कोरोना से जंग जीतकर घर में आइसोलेशन में भेजने की जानकारी जारी की है। उधर, सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कोरोना के पुराने मरीजों ने दोबारा टेस्ट करवाए और पॉजिटिव आने पर उन्हें दोबारा आंकड़ों में शामिल किया गया। जीएसटी विभाग में इंफोर्समेंट विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर पहले पॉजिटिव पाई जा चुकी हैं। रविवार को निजी लैब से टेस्ट करवाने पर दोबारा पॉजिटिव आईं और उन्हें सूची में शामिल किया गया। इसकी तरह सूची में और भी मामले हैं जो पहले पॉजिटिव आ चुके हैं और रविवार को निजी लैब से पॉजिटिव आने के बाद उन्हें दोबोरा गिनती में लिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------