जानकारी मुताबिक गांव मुदकी का रहने वाला मृतक सन्दीप सिंह (38) छाती में इन्फ़ेक्शन के चलते फरीदकोट के लिए रैफर किया गया था, जहाँ शनिवार को इसको दाख़िल करवाया गया था और इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। मृतक की पत्नी रंजीत कौर और रिश्तेदार बलजीत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कल रात सब कुछ ठीक था और रात हमें इसकी हालत ख़राब की सूचना देकर वेंटिलेटर पर रखने की बात कही, जिस के बाद हमारे पास से दवा मंगवाई गई, परन्तु पाँच बजे सुबह हमें सूचना मिली कि उसने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी है।
मौके पर पहुंचे थाना प्रमुख ने कहा कि यह मरीज अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव होने के चलते दाख़िल था और आज इसकी हालत ख़राब होने के चलते आज वेंटिलेटर पर रखा जाना था, जिसके बाद इसने तीसरी मंजिल से छलाँग लगा दी। उन्होंने कहा कि तहसीलदार साहब भी मौके पर हैं और इनको समझाने की कोशिश की जी रही है और इनके बयान लिखने के बाद सही जांच करके इनको संतुष्ट किया जायेगा।